Posts

Showing posts from February, 2019

बिहार सरकार ने उर्दू बंगला टीईटी पीड़ित अभ्यार्थीओ को दी 5% की छूट, केंद्र से मांगी अनुमति शिक्षा सुधार रोजगार और उर्दू टीईटी पीड़ितों की बड़ी जीत रिजल्ट कैसे जारी होगा देखे नीरज

Image
बिहार सरकार ने टीईटी परीक्षार्थियों को दी बड़ी छूट, केंद्र से मांगी अनुमति शिक्षा सुधार रोजगार आंदोलन और उर्दू टीईटी पीड़ितों की मेहनत रंग लाई बड़ी जीत  बिहार सरकार ने कहा है कि अगर इसमे 5 फीसदी छूट की अनुमति मिलने पर काफी संख्या में उर्दू टीईटी अभ्यर्थियों की शिक्षक पद पर नियुक्ति हो सकती है. अब अगर केंद्र इस पर अनुमति दे देती है तो उर्दू टीईटी परीक्षा में 55 फीसदी अंक लाने वाले भी उतीर्ण हो जाएंगे और वे सभी शिक्षक बन जायेंगे. अब 135 अंक यनि तीसरे रिजल्ट में 5% की छूट दी गई है । जनरल में  74 अंक पाए अभ्यार्थीओ को पास होने का मौका मिलेगा और ओबीसी में 67 अंक पाए अभ्यार्थीओ को मौका मिलेगा । गौरतलब हो कि आरके महाजन ने केंद्रीय सचिव को लिखे पत्र में हवाला दिया है कि बिहार में उर्दू भाषा को दूसरी राजभाषा का दर्जा प्राप्त है. प्राईमरी स्कूलों में उर्दू शिक्षकों के करीब 15000 पद रिक्त हैं. उर्दू स्पेशल टीईटी परीक्षा 2013 में काफी कम परीक्षार्थी उतीर्ण हो सके. लिहाजा, खाली पदों को नहीं भरा जा सका. क्योंकि 60 फीसदी से कम अंक लाने पर उन्हें उतीर्ण नहीं घोषित किया जा सका. आप को बत...

आज 13 फरवरी 19 शिक्षा सुधार रोजगार आंदोलन के बैनर तले टीईटी पीड़ित अभ्यार्थीओ का सत्याग्रह पटना गाँधी मैदान से नीरज

Image
आज 13 फरवरी 19 शिक्षा सुधार रोजगार आंदोलन के बैनर तले टीईटी पीड़ित अभ्यार्थीओ का सत्याग्रह पटना गाँधी मैदान से 13 फरवरी 2019 प्रातः 11 बजे से गाँधी मैदान से टीईटी पीड़ित अभ्यार्थीओ का सत्याग्रह सुरु होगा । टीईटी पीड़ितों की मुख्य मांग BSEB बोर्ड के  गलत सवाल पूछने के कारण फेल अभ्यार्थीओ की रिजल्ट वैलिड कर उन्हें नियोज की प्रकिर्या में सामिल होने का मौका देना है । साथ मे BSEB बोर्ड अभ्यार्थीओ को 82.5 अंक पर पास मानती है जब कि सी टीईटी और अन्य राज्यो में कटऑफ परसेंटेज ओबीसी और महिला अभ्यार्थीओ के लिए 82 ही है ।  एसे में बिहार BSEB बोर्ड को भी अभ्यार्थीओ को सी टीईटी और अन्य राज्यो की तर्ज पर 82 के काट ऑफ पर रिजल्ट देना चाहिए और इलाहाबाद हाई कोर्ट का भी फैसला है कि 82.5 नही 82 पर ही रिजल्ट जारी हो टीईटी में । एसी स्तिथि में अभ्यार्थीओ का कहना है कि हक़ की लड़ाई के लिए ये सत्याग्रह किया जा रहा है इस सत्याग्रह का मुद्दा ये भी है कि सुप्रिमकोर्ट और HRD मिनिस्ट्री की तरफ से भी कम अहर्ता पर बहाली जायज मानते हुए त्रिपुरा और राजस्थान में ये बहाली संभव हुई है । और जब सुप्रिमकोर्ट ने अभ्या...

13 फरवरी 2019 कम अहर्ता पर रिजल्ट और बहाली के लिए संयुक्त सत्याग्रह उर्दू बंगला 2013 और बिहार टीईटी 2017 पीड़ितो का गाँधी मैदान से नीरज

Image
उर्दू  बंगला टीईटी 2013 और बिहार टीईटी 2017  पीड़ितो का कम अहर्ता पर बहाली के लिये संयुक्त सत्याग्रह गाँधी मैदान से  13 फरवरी 19 को सुरु होगा ।        बिहार टीईटी परीक्षा 2017 में  40 से भी अधिक और उर्दू टीईटी 2013 की परीक्षा में 15 से भी अधिक गलत प्रश्न पूछे गए है और इस कारण अभ्यार्थीओ के रिजल्ट में त्रुटि हुई है । सरकार ने और BSEB बोर्ड ने भी गलती होने की बात मानी है पर अभी तक सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नही उठाया गया है । जब BSEB बोर्ड और सरकार प्रश्नों में त्रुटि की बात मान रही है और  मुख्यमंत्री  अपने मुख से कई बार ये कह चुके है कि राज्य सरकार को इस संबंध में सुप्रिमकोर्ट और हाईकोर्ट का ओपिनियन आया है कि शिक्षको की भारी कमी को देखते हुए । कम अहर्ता पर शिक्षको की बहाली की जा सकती है और उर्दू शिक्षको के 40 हज़ार पद खाली है और अन्य शिक्षको के ढाई लाख पद खाली है जिस को देखते हुए ये बहाली राजस्थान और त्रिपुरा के तर्ज पर की जा सकती है। आप को बता दे कि शिक्षको की कमी को देखते हुए राजस्थान और त्रिपुरा में कम अहर्ता पर बहाली संभव हुई है। स...

जिला दंड अधिकारी के तरफ से 13 फरवरी 2019 के सत्याग्रह करने की अनुमति प्राप्त हुई शिक्षा सुधार रोजगार आंदोलन को

Image

टीईटी में कम अहर्ता पर रिजल्ट सत्याग्रह 13 फरवरी 2019 गाँधी मैदान से

शिक्षा सुधार रोजगार आंदोलन की तरफ से 13 फरवरी 2019 को गाँधी मैदान से सत्याग्रह उर्दू बंगला टीईटी और बिहार टीईटी पीड़ित करेगे संयुक्त सत्याग्रह  बिहार टीईटी 2017 और उर्दू बंगला टीईटी 2013 पीड़ित विभिन्न मंगो को ले कर 13 फरवरी 2019 को सत्याग्रह आंदोलन करेंगे । शिक्षा सुधार रोजगार आंदोलन के बैनर तले अभ्यार्थी सुरु करेगे रिजल्ट सुधार सत्याग्रह की सुरुवात । आप को बता दे कि 2013 उर्दू बंगला टीईटी में 15 गलत प्रश्न पूछे गए थे । जिस के बाद से अभ्यार्थी पिछले 7 सालों से सरकार से रिजल्ट सुधार की मांगों को ले कर गुहार लगा रहे है । इस के बाद 2017 बिहार में भी फिर से गलती दोहराई गयी है और 2017 टीईटी में 40 से भी अधिक गलत प्रश्न पूछे गए है  और  इन सब के कारण अभ्यार्थीओ का आंदोलन लगातार जारी है । अभ्यार्थीओ का कहना है कि गलती बोर्ड की है पीड़ितों और बोर्ड गलती सुधारने के बजाए अभ्यार्थीओ को फेल कर रही है ।  जब बोर्ड और सरकार गलत प्रश्न पूछने की बात मान रही है तो अभ्यार्थीओ को इस कारण क्यों परेसान किया जा रहा है । अभ्यार्थीओ का कहना है कि गलतियों को देखते हुए सरकार ने कम अहर्...
शिक्षा सुधार रोजगार आंदोलन 13 फरवरी 2019 को शिक्षा सुधार रोजगार आंदोलन विभिन्न मांगों को लेकर कर रहा है सत्याग्रह । सत्याग्रह का मुख्य मुद्दे है :- 1. शिक्षको के ढ़ाई लाख पद खाली पड़े है जिस कारण सुप्रिमकोर्ट और हइकोर्ट का ओपिनियन है कि कम अहर्ता पर शिक्षको की बहाली सुनिश्चित करे सरकार । 2.  बिहार टीईटी और उर्दू टीईटी में महिला और OBC अभ्यार्थीओ को 82.5 की जगह 82 अंक पर सी टीईटी की तर्ज पर पास करे जैसा उत्तरप्रदेश और अन्य राज्यों में पास किया जाता है बिहार में भी पास करे सरकार।               इन दो मुख्य मुद्दे के साथ हम शिक्षा सुधार रोजगार आंदोलन के बैनर तले सत्याग्रह प्रारम्भ करने जा रहे है । बिहार सरकार ने उर्दू टीईटी 2013 में 17 से भी अधिक और 2017 टीईटी में 40 भी अधिक गलती की है । एसी स्तिथि मे कम अहर्ता पर बहाली भीख नही अधिकार है । आप सभी टीईटी पीड़ित अभ्यार्थीओ से अनुरोध है कि सत्याग्रह को सफल बनाने के लिए आगे आये ।

शिक्षा सुधार रोजगार

Image
शिक्षा सुधार रोजगार आंदोलन शिक्षा में सुधार हो सभी के पास रोजगार हो । बिहार में शिक्षा और रोजगार आज एक बहुत  विकट समस्या हो चुकी है न उचित रोजगार है न उचित शिक्षा व्यवस्था है । हमारा नारा शिक्षा में सुधार हो सभी के पास रोजगार