आज 13 फरवरी 19 शिक्षा सुधार रोजगार आंदोलन के बैनर तले टीईटी पीड़ित अभ्यार्थीओ का सत्याग्रह पटना गाँधी मैदान से नीरज
आज 13 फरवरी 19 शिक्षा सुधार रोजगार आंदोलन
के बैनर तले टीईटी पीड़ित अभ्यार्थीओ का सत्याग्रह पटना गाँधी मैदान से
13 फरवरी 2019 प्रातः 11 बजे से गाँधी मैदान से टीईटी पीड़ित अभ्यार्थीओ का सत्याग्रह सुरु होगा । टीईटी पीड़ितों की मुख्य मांग BSEB बोर्ड के गलत सवाल पूछने के कारण फेल अभ्यार्थीओ की रिजल्ट वैलिड कर उन्हें नियोज की प्रकिर्या में सामिल होने का मौका देना है । साथ मे BSEB बोर्ड अभ्यार्थीओ को 82.5 अंक पर पास मानती है जब कि सी टीईटी और अन्य राज्यो में कटऑफ परसेंटेज ओबीसी और महिला अभ्यार्थीओ के लिए 82 ही है । एसे में बिहार BSEB बोर्ड को भी अभ्यार्थीओ को सी टीईटी और अन्य राज्यो की तर्ज पर 82 के काट ऑफ पर रिजल्ट देना चाहिए और इलाहाबाद हाई कोर्ट का भी फैसला है कि 82.5 नही 82 पर ही रिजल्ट जारी हो टीईटी में । एसी स्तिथि में अभ्यार्थीओ का कहना है कि हक़ की लड़ाई के लिए ये सत्याग्रह किया जा रहा है इस सत्याग्रह का मुद्दा ये भी है कि सुप्रिमकोर्ट और HRD मिनिस्ट्री की तरफ से भी कम अहर्ता पर बहाली जायज मानते हुए त्रिपुरा और राजस्थान में ये बहाली संभव हुई है । और जब सुप्रिमकोर्ट ने अभ्यार्थीओ को कम अहर्ता पर बहाली करने की अनुमति दी है । तब सरकार को इस दिशा में कदम उठाना चाहिए । आप को बता दे कि सरकार को सुप्रिमकोर्ट का ओपिनियन आया है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत शिक्षको की प्रर्याप्त संख्या स्कूलों में होनी चाहिए । जो कि बिहार के स्कूलों में नगण्य है । इस पर सुप्रिमकोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए ये कहा है कि शिक्षको की कमी संविधान के अधिनियम और शिक्षा के अधिकार अधिनियम2009 का खुलेआम उल्लंघन है । एसी स्थिति में राज्य सरकार को शिक्षको की पर्याप्त बहाली करने को कहा है और बिहार सरकार को भी सुप्रिमकोर्ट का ओपिनियन आया है कि स्कूलो कम अहर्ता पर बहाली कर सकती है सरकार जिस से सरकारी स्कूलों की दशा और दिशा सुधरे । मुख्यमंत्री कई बार अपने मुख से कह चुके है राजस्थान के तर्ज पर कम अहर्ता पर बहाली शिक्षको की कमी को देखते हुए की जाएगी और शिक्षा मंत्री ने भी कम अहर्ता पर शिक्षको की बहाली की जाएगी शिक्षको के ढाई लाख पद रिक्त है इस पर बोलते हुए एसा विधान सभा में पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए एसी स्थिति में कम अहर्ता पर बहाली भीख नही अधिकार है । अभ्यार्थीओ का कहना है कि इन्ही सब मांगो को लेकर हम सत्याग्रह करेगे ।
के बैनर तले टीईटी पीड़ित अभ्यार्थीओ का सत्याग्रह पटना गाँधी मैदान से
13 फरवरी 2019 प्रातः 11 बजे से गाँधी मैदान से टीईटी पीड़ित अभ्यार्थीओ का सत्याग्रह सुरु होगा । टीईटी पीड़ितों की मुख्य मांग BSEB बोर्ड के गलत सवाल पूछने के कारण फेल अभ्यार्थीओ की रिजल्ट वैलिड कर उन्हें नियोज की प्रकिर्या में सामिल होने का मौका देना है । साथ मे BSEB बोर्ड अभ्यार्थीओ को 82.5 अंक पर पास मानती है जब कि सी टीईटी और अन्य राज्यो में कटऑफ परसेंटेज ओबीसी और महिला अभ्यार्थीओ के लिए 82 ही है । एसे में बिहार BSEB बोर्ड को भी अभ्यार्थीओ को सी टीईटी और अन्य राज्यो की तर्ज पर 82 के काट ऑफ पर रिजल्ट देना चाहिए और इलाहाबाद हाई कोर्ट का भी फैसला है कि 82.5 नही 82 पर ही रिजल्ट जारी हो टीईटी में । एसी स्तिथि में अभ्यार्थीओ का कहना है कि हक़ की लड़ाई के लिए ये सत्याग्रह किया जा रहा है इस सत्याग्रह का मुद्दा ये भी है कि सुप्रिमकोर्ट और HRD मिनिस्ट्री की तरफ से भी कम अहर्ता पर बहाली जायज मानते हुए त्रिपुरा और राजस्थान में ये बहाली संभव हुई है । और जब सुप्रिमकोर्ट ने अभ्यार्थीओ को कम अहर्ता पर बहाली करने की अनुमति दी है । तब सरकार को इस दिशा में कदम उठाना चाहिए । आप को बता दे कि सरकार को सुप्रिमकोर्ट का ओपिनियन आया है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत शिक्षको की प्रर्याप्त संख्या स्कूलों में होनी चाहिए । जो कि बिहार के स्कूलों में नगण्य है । इस पर सुप्रिमकोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए ये कहा है कि शिक्षको की कमी संविधान के अधिनियम और शिक्षा के अधिकार अधिनियम2009 का खुलेआम उल्लंघन है । एसी स्थिति में राज्य सरकार को शिक्षको की पर्याप्त बहाली करने को कहा है और बिहार सरकार को भी सुप्रिमकोर्ट का ओपिनियन आया है कि स्कूलो कम अहर्ता पर बहाली कर सकती है सरकार जिस से सरकारी स्कूलों की दशा और दिशा सुधरे । मुख्यमंत्री कई बार अपने मुख से कह चुके है राजस्थान के तर्ज पर कम अहर्ता पर बहाली शिक्षको की कमी को देखते हुए की जाएगी और शिक्षा मंत्री ने भी कम अहर्ता पर शिक्षको की बहाली की जाएगी शिक्षको के ढाई लाख पद रिक्त है इस पर बोलते हुए एसा विधान सभा में पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए एसी स्थिति में कम अहर्ता पर बहाली भीख नही अधिकार है । अभ्यार्थीओ का कहना है कि इन्ही सब मांगो को लेकर हम सत्याग्रह करेगे ।
Comments
Post a Comment