शिक्षा सुधार रोजगार
आंदोलन
13 फरवरी 2019 को शिक्षा सुधार रोजगार आंदोलन विभिन्न मांगों को लेकर कर रहा है सत्याग्रह । सत्याग्रह का मुख्य मुद्दे है :-
1. शिक्षको के ढ़ाई लाख पद खाली पड़े है जिस कारण सुप्रिमकोर्ट और हइकोर्ट का ओपिनियन है कि कम अहर्ता पर शिक्षको की बहाली सुनिश्चित करे सरकार ।
2. बिहार टीईटी और उर्दू टीईटी में महिला और OBC अभ्यार्थीओ को 82.5 की जगह 82 अंक पर सी टीईटी की तर्ज पर पास करे जैसा
उत्तरप्रदेश और अन्य राज्यों में पास किया जाता है बिहार में भी पास करे सरकार।
इन दो मुख्य मुद्दे के साथ हम शिक्षा सुधार रोजगार आंदोलन के बैनर तले सत्याग्रह प्रारम्भ करने जा रहे है । बिहार सरकार ने उर्दू टीईटी 2013 में 17 से भी अधिक और 2017 टीईटी में 40 भी अधिक गलती की है । एसी स्तिथि मे कम अहर्ता पर बहाली भीख नही अधिकार है । आप सभी टीईटी पीड़ित अभ्यार्थीओ से अनुरोध है कि सत्याग्रह को सफल बनाने के लिए आगे आये ।
Comments
Post a Comment