13 फरवरी 2019 कम अहर्ता पर रिजल्ट और बहाली के लिए संयुक्त सत्याग्रह उर्दू बंगला 2013 और बिहार टीईटी 2017 पीड़ितो का गाँधी मैदान से नीरज
उर्दू बंगला टीईटी 2013 और बिहार टीईटी 2017 पीड़ितो का कम अहर्ता पर बहाली के लिये संयुक्त सत्याग्रह गाँधी मैदान से 13 फरवरी 19 को सुरु होगा ।
बिहार टीईटी परीक्षा 2017 में 40 से भी अधिक और उर्दू टीईटी 2013 की परीक्षा में 15 से भी अधिक गलत प्रश्न पूछे गए है और इस कारण अभ्यार्थीओ के रिजल्ट में त्रुटि हुई है । सरकार ने और BSEB बोर्ड ने भी गलती होने की बात मानी है पर अभी तक सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नही उठाया गया है । जब BSEB बोर्ड और सरकार प्रश्नों में त्रुटि की बात मान रही है और मुख्यमंत्री अपने मुख से कई बार ये कह चुके है कि राज्य सरकार को इस संबंध में सुप्रिमकोर्ट और हाईकोर्ट का ओपिनियन आया है कि शिक्षको की भारी कमी को देखते हुए । कम अहर्ता पर शिक्षको की बहाली की जा सकती है और उर्दू शिक्षको के 40 हज़ार पद खाली है और अन्य शिक्षको के ढाई लाख पद खाली है जिस को देखते हुए ये बहाली राजस्थान और त्रिपुरा के तर्ज पर की जा सकती है। आप को बता दे कि शिक्षको की कमी को देखते हुए राजस्थान और त्रिपुरा में कम अहर्ता पर बहाली संभव हुई है। सुप्रिमकोर्ट और हाई कोर्ट के ओपिनियन के बाद अब बिहार में भी इस दिशा में कदम बढ़ना चाहिए पर सरकार की उदासीनता के कारण देरी हो रही है । हमारी मांग सरकार इस दिशा में उचित आदेश पत्र जारी करे और 7 सालो से पीड़ित उर्दू टीईटी अभ्यार्थीओ और 2 सालो से पीड़ित बिहार टीईटी 2017 अभ्यार्थीओ के साथ इंसाफ करे । इसी कारण टीईटी पीड़ित कम अहर्ता पर रिजल्ट के लिए शांतिपूर्ण संयुक्त सत्याग्रह आंदोलन सह मार्च शिक्षा सुधार रोजगार आंदोलन के बैनर तले सुरु करने की अनुमति दिनांक 13/02/19 को पटना गाँधी मैदान से मांग कर रहे है । मार्च गाँधी मैदान से सुरु होकर जदयू कार्यालय के प्रांगण तक शांति पूर्ण ढंग से जाएगी जहाँ जदयू कार्यालय में उपस्थित कार्यकर्ताओ को पुष्प दे कर हम मुख्यमंत्री तक हमारी टीईटी पीड़ित अभ्यार्थी अपनी पीड़ा पहुँचाने की बात रखेगे ।
नीरज
बिहार टीईटी परीक्षा 2017 में 40 से भी अधिक और उर्दू टीईटी 2013 की परीक्षा में 15 से भी अधिक गलत प्रश्न पूछे गए है और इस कारण अभ्यार्थीओ के रिजल्ट में त्रुटि हुई है । सरकार ने और BSEB बोर्ड ने भी गलती होने की बात मानी है पर अभी तक सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नही उठाया गया है । जब BSEB बोर्ड और सरकार प्रश्नों में त्रुटि की बात मान रही है और मुख्यमंत्री अपने मुख से कई बार ये कह चुके है कि राज्य सरकार को इस संबंध में सुप्रिमकोर्ट और हाईकोर्ट का ओपिनियन आया है कि शिक्षको की भारी कमी को देखते हुए । कम अहर्ता पर शिक्षको की बहाली की जा सकती है और उर्दू शिक्षको के 40 हज़ार पद खाली है और अन्य शिक्षको के ढाई लाख पद खाली है जिस को देखते हुए ये बहाली राजस्थान और त्रिपुरा के तर्ज पर की जा सकती है। आप को बता दे कि शिक्षको की कमी को देखते हुए राजस्थान और त्रिपुरा में कम अहर्ता पर बहाली संभव हुई है। सुप्रिमकोर्ट और हाई कोर्ट के ओपिनियन के बाद अब बिहार में भी इस दिशा में कदम बढ़ना चाहिए पर सरकार की उदासीनता के कारण देरी हो रही है । हमारी मांग सरकार इस दिशा में उचित आदेश पत्र जारी करे और 7 सालो से पीड़ित उर्दू टीईटी अभ्यार्थीओ और 2 सालो से पीड़ित बिहार टीईटी 2017 अभ्यार्थीओ के साथ इंसाफ करे । इसी कारण टीईटी पीड़ित कम अहर्ता पर रिजल्ट के लिए शांतिपूर्ण संयुक्त सत्याग्रह आंदोलन सह मार्च शिक्षा सुधार रोजगार आंदोलन के बैनर तले सुरु करने की अनुमति दिनांक 13/02/19 को पटना गाँधी मैदान से मांग कर रहे है । मार्च गाँधी मैदान से सुरु होकर जदयू कार्यालय के प्रांगण तक शांति पूर्ण ढंग से जाएगी जहाँ जदयू कार्यालय में उपस्थित कार्यकर्ताओ को पुष्प दे कर हम मुख्यमंत्री तक हमारी टीईटी पीड़ित अभ्यार्थी अपनी पीड़ा पहुँचाने की बात रखेगे ।
नीरज
Comments
Post a Comment