टीईटी में कम अहर्ता पर रिजल्ट सत्याग्रह 13 फरवरी 2019 गाँधी मैदान से
शिक्षा सुधार रोजगार आंदोलन की तरफ से 13 फरवरी 2019 को गाँधी मैदान से सत्याग्रह उर्दू बंगला टीईटी और बिहार टीईटी पीड़ित करेगे संयुक्त सत्याग्रह
बिहार टीईटी 2017 और उर्दू बंगला टीईटी 2013 पीड़ित विभिन्न मंगो को ले कर 13 फरवरी 2019 को सत्याग्रह आंदोलन करेंगे ।
शिक्षा सुधार रोजगार आंदोलन के बैनर तले अभ्यार्थी सुरु करेगे रिजल्ट सुधार सत्याग्रह की सुरुवात । आप को बता दे कि 2013 उर्दू बंगला टीईटी में 15 गलत प्रश्न पूछे गए थे । जिस के बाद से अभ्यार्थी पिछले 7 सालों से सरकार से रिजल्ट सुधार की मांगों को ले कर गुहार लगा रहे है । इस के बाद 2017 बिहार में भी फिर से गलती दोहराई गयी है और 2017 टीईटी में 40 से भी अधिक गलत प्रश्न पूछे गए है और इन सब के कारण अभ्यार्थीओ का आंदोलन लगातार जारी है । अभ्यार्थीओ का कहना है कि गलती बोर्ड की है पीड़ितों और बोर्ड गलती सुधारने के बजाए अभ्यार्थीओ को फेल कर रही है । जब बोर्ड और सरकार गलत प्रश्न पूछने की बात मान रही है तो अभ्यार्थीओ को इस कारण क्यों परेसान किया जा रहा है । अभ्यार्थीओ का कहना है कि गलतियों को देखते हुए सरकार ने कम अहर्ता पर फेल अभ्यार्थीओ की बहाली की बात कही है । इस दिशा में काम अभी तक धरातल पर नज़र नही आ रहा है । जिस कारण पीड़ित अभ्यार्थी अब सरकार से आर पार की वार्ता करना चाहते है कि जब मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने कई बार अपने बयान में कहा है कि राजस्थान के तर्ज पर कुछ अंको से फेल अभ्यार्थीओ की बहाली संभव है और इस पर सुप्रिमकोर्ट और हइकोर्ट का ओपिनियन भी है कि जब अधिक रिक्तियां हो तो सरकार कम अहर्ता पर बहाली कर सकती है । पर सरकार के उदासीनता के कारण आज लाखो अभ्यार्थीओ का भविष्य अधर में है जो बोर्ड और सरकार के गलत नीतियों के कारण आज 7 सालो से सड़क पर है । आप को बता दे कि विभाग द्वारा ये कहा जाता है कि कम अहर्ता पर बहाली के दिशा में जल्द ही फैसला आएगा काम प्रगति पर है । पर अभ्यार्थीओ का कहना है कि जब तक सरकार की तरफ से कोई लेटर ईसु नही होता इस मुद्दे पर तब तक अभ्यार्थी अपना सत्याग्रह आंदोलन जारी रखेंगे । इस मुद्दे पर शिक्षा सुधार रोजगार आंदोलन प्रमुख नीरज ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा हर बार कोरा आश्वासन दिया जाता है । जिस कारण लाखो अभ्यार्थीओ का भविष्य आधर में है । कम अहर्ता पर बहाली कोई भीख नही है । राजस्थान , केरल , और त्रिपुरा में कम अहर्ता पर बहाली हुई है । बिहार सरकार इस दिशा में कदम बढ़ाए और जल्द से जल्द कम अहर्ता पर रिजल्ट जारी करे । और जब तक सरकार की तरफ से कोई उचित जवाब नही आता हमारा कम अहर्ता पर रिजल्ट सत्याग्रह जारी रहेगा ।
Very good news
ReplyDelete