शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी , एनसीटी लेने जा रही बड़ा फैसला परीक्षा के पैटर्न में बड़े बदलाव के संकेत जुलाई सी टीईटी 21 से बदलाव संभव
शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी , एनसीटी लेने जा रही बड़ा फैसला परीक्षा के पैटर्न में बड़े बदलाव के संकेत जुलाई सी टीईटी 21 से बदलाव संभव
इस संबंध में वीडियो का लिंक नीचे है
Central Teachers Eligibility Test 2021 सरकारी और गैर स्कूलों में नियुक्त होनेवाले शिक्षकों की अर्हता तय करने के लिए होनेवाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में व्यापक बदलाव होने जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के तहत विभिन्न राज्यों में आयोजित होनेवाली इस परीक्षा में एकरूपता लाने का प्रयास होगा।
सभी राज्य टीईटी परीक्षा जिस से सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में नियुक्त होनेवाले शिक्षकों की अर्हता तय करने के लिए आयोजित होनेवाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में व्यापक बदलाव होगा। यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के तहत होगा। साथ ही विभिन्न राज्यों में आयोजित होनेवाली इस परीक्षा में एकरुपता लाने का प्रयास होगा। शिक्षक पात्रता परीक्षा में बदलाव को लेकर रुपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी संभाल रहे राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने इसे लेकर विभिन्न राज्यों से पूर्व में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षाओं का पूरा ब्यौरा 15 फरवरी तक मांगा है।
इसके तहत इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के पैटर्न के अलावा परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों, सफल अभ्यर्थियों आदि की जानकारी निर्धारित प्रारुप में मांगी गई है। परीक्षा को लेकर समय-समय पर राज्यों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों के संबंध में भी जानकारी मांगी गई है। बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षक प्रशिक्षण को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया है। नीति के तहत यह परीक्षा अब माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भी होनी है। एनसीटीई द्वारा नई गाइडलाइन जारी होने पर नियमावली में करना होगा संशोधन
एनसीटीई द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर नई गाइडलाइन जारी किए जाने के बाद राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को अपनी नियमावली में बदलाव करना होगा। शिक्षक नियुक्ति में एनसीटीई की गाइडलाइन का अनुपालन करना अनिवार्य होता है।
बिहार में राज्य स्तरीय अभी राज्य में हुई है महज दो शिक्षक पात्रता परीक्षा और उसका डाटा एनसीटी द्वारा मांगा गया है ।
Ctet December ko moka dena cchaiye
ReplyDelete