बिहार शिक्षक बहाली विभाग का बड़ा लेटर I.A फ़ाइल करेगा विभाग सी टीईटी दिसंबर और डीएलएड प्राथमिकता केस में



बिहार शिक्षा विभाग ने बड़ा लेटर जारी किया ।  नीरज कुमार एवं अन्य द्वारा  दायर केस CWJC 6767/2020  जो सी टीईटी दिसंबर 2019 पास अभ्यर्थियों शिक्षक बहाली 2019-20 में मौके की मांग को लेकर है और इस के अलावा डीएलएड प्राथमिकता के खिलाफ किये केस CWJC 6670 केस में जवाबी हलफनामा दायर करने के संबंध में बड़ा लेटर जारी किया गया है । लेटर के अनुसार शिक्षा विभाग दोनो केस में हाई कोर्ट पटना में सरकार और शिक्षा विभाग का पक्ष रखेगा । जारी लेटर में हाई कोर्ट में प्रति सपथ पत्र एवं I A फ़ाइल करने की बात लिखी गयी है । ज्ञात हो कि पटना उच्च न्यालय ने नीरज कुमार एवं अन्य बनाम राज्य सरकार एवं अन्य केस में एक जुलाई 2020 को सुनवाई के बाद शिक्षक बहली प्रकिर्या पर स्टे की बात  किया था । उच्च न्यायालय ने  नियोजन प्रकिर्या के संबंध में आर्डर पारित करते हुए ये कहा था कि  8/06/20 के लेटर के अनुसार शिक्षा विभाग बहली जारी रखे पर नियोजन पत्र निर्गत करने पर रोक लगाई गयी थी । इस के बाद  लेटर में जिस दूसरे केस की बात की गई है वो डीएलएड प्राथमिकता मुद्दे का  केस  CWJC 6670 है जिस की सुवाई  हुई पिछले दिनों हुई थी । केस की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट पटना ने कक्षा 1 से 5 की शिक्षक बहली में बिहार शिक्षा विभाग द्वारा जारी डीएलएड प्राथमिकता लेटर जो 17/12/2019 को जारी किया गया था उस पर पूर्णतः स्टे लगा दिया और केस की सुनवाई की अगली  तिथि 7/09/2020 को निर्धारित की गई है । इस से शिक्षक बहाली प्रकिर्या पर स्टे के कारण सरकार और शिक्षा विभाग पर काफी दवाब था बहाली सुरु करवाने की जिस के बाद शिक्षा विभाग पटना ने इन दोनों केस में जवाबी हलफनामा दायर करने के संबंध में बड़ा लेटर जारी किया है । ज्ञात हो कि अभ्यर्थियों ने ट्वीट के माध्यम से इस मुद्दे को उठाया था  । इस के बाद सरकार ने आज बड़ा लेटर जारी किया । सी टीईटी दिसंबर अभ्यर्थियों को इस से घबराने की जरूरत नही शिक्षा सुधार रोजगार द्वारा सी टीईटी दिसंबर मुद्दे पर सभी दलील बड़े वकीलों द्वारा पुख्ता तरीके से पेस किया जाएगा । 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

6 ठे चरण की बहाली हो सकती है रद्द रोस्टर केस का सच देख चौकेंगे आप

हाई कोर्ट से माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक बहाली पर लगी रोक हटी