दरोगा बहाली 2019 परीक्षा पर हाई कोर्ट में उठे सवाल 3 महीने के भीतर धांधली पर बोर्ड से मांगा जवाब

हाई कोर्ट पटना द्वारा जनहित याचिका के सुनवाई के बाद हाई कोर्ट पटना ने सरकार और विभाग से दरोगा बहाली 2019 परीक्षा में हुए धांधली पर जवाब तलब किया है । मुद्दा 2019 दरोगा बहाली परीक्षा के रिजल्ट से जुड़ा है रिजल्ट के बाद अभ्यर्थियों ने भारी हंगामा किया था । अभ्यर्थियों का आरोप था कि परीक्षा में धांधली हुई है प्रश्न पत्र लीक की बात भी कही गई थी । इसी मुद्दे पर पटना हाई कोर्ट में 22/01/2021 को केस संख्या CWJC 10116/2020 की सुनवाई हुई जनहित याचिका शिव जी चौरसिया द्वारा किया गया । सुनवाई के क्रम में ये मुद्दा रखा गया कि प्रश्न पत्र व्हाट्सएप पर वायरल हुआ साथ मे परीक्षा में कदाचार की बात भी रखी गयी । चीफ जस्टिस की डी वी बेंच द्वारा इस पर जाँच के आदेश दिए गए है । एसे में आगे होने वाली सभी परीक्षा भी स्थगित रहेगी  । अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि परीक्षा में धांधली और रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर ये जनहित याचिका की गई है । सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस द्वारा अब जाँच के आदेश दिए गए है । तीन माह में जाँच रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करना है ।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार शिक्षक बहाली विभाग का बड़ा लेटर I.A फ़ाइल करेगा विभाग सी टीईटी दिसंबर और डीएलएड प्राथमिकता केस में

6 ठे चरण की बहाली हो सकती है रद्द रोस्टर केस का सच देख चौकेंगे आप

हाई कोर्ट से माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक बहाली पर लगी रोक हटी