बिहार में बढ़ते कोरोना प्रकोप और कुव्यवस्था पर जनहित याचिका पटना हाई कोर्ट में सुनवाई
बिहार में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बाबजूद इसकी जांच की पूरी व्यवस्था व सही तरीके से ईलाज नहीं होने के मामलें पर पटना हाइकोर्ट ने सुनवाई करते हुए केंद्र व राज्य सरकार से जवाबतलब किया।दिनेश सिंह की जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनवाई की।याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दीनू कुमार ने कोर्ट को बताया कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ने लगी हैं।पटना समेत कई जिलों में स्थिति बिगड़ने के बाद लॉकडाउन लगाया गया। राज्य सरकार ने कॅरोना मरीजों के व्यापक जांच की व्यवस्था नहीं की।साथ ही सरकारी अस्पतालों में ईलाज की पूरी व्यवस्था नहीं किया गया है।एक ओर जहां डॉक्टर, नर्सेज और स्वास्थ्यकर्मियों की पर्याप्त संख्या नहीं है, वहीं बेड, वेंटिलेटर, दवाओं व अन्य मेडिकल सामग्रियों की भी कमी है।अधिवक्ता दीनू कुमार ने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमित के शवों को गंगा नदी में फेंक दिया जाता है।इस मामलें पर अगली सुनवाई 24 जुलाई को की जाएगी।
Comments
Post a Comment