सी टीईटी दिसंबर 2019 पास अभ्यर्थियों को बिहार शिक्षक बहाली में आवेदन के मौके का लेटर जारी


बिहार शिक्षक बहाली 2019 20 में सीटीईटी दिसंबर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को आवेदन करने का बड़ा  लेटर जारी हुआ । आज शिक्षा विभाग ने पटना हाई कोर्ट के केस संख्या सी डब्ल्यू जे सी 6767/2020  के आदेश के अनुरूप लेटर जारी किया । लेटर में साफ तौर से यह लिखा गया की केस  की सुनवाई में जो आर्डर जारी हुआ है  । उस आर्डर के अनुपालन के संबंध में यह लेटर था लेटर में साफ तौर से लिखा गया है कि  8 जून 2020 के आर्डर के अनुरूप सीटीईटी टीईटी अथवा एनआईओएस डीएलएड सीटीईटी पास  अभ्यर्थियों मात्र से आवेदन लिया जा सकता है ऐसे में जो भी सीटीईटी दिसंबर उत्तीर्ण अभ्यर्थी हैं वह अब बिहार शिक्षक बहाली नियोजन प्रक्रिया में आवेदन कर सकते हैं इस आदेश पत्र के जारी होने के बाद अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है  । आज दिनांक 8 जुलाई 2020 को यह लेटर जारी हुआ अभ्यर्थी अब 14 सात 2020 तक बिहार शिक्षक बहाली में आवेदन कर सकते हैं शिक्षा सुधार रोजगार कि यह बड़ी जीत है साथ में अभ्यर्थियों की भी यह बड़ी जीत है ज्ञात हो कि 1 जुलाई 2020 को पटना हाईकोर्ट में इस केस की सुनवाई हुई और सुनवाई के बाद हाई कोर्ट पटना ने यह निर्देश दिया था । कि शिक्षक बहाली 2019 20 में नियोजन पत्र देने पर रोक लगे साथ में 8 जून 2020 की स्थिति के अनुरूप अभ्यर्थियों से आवेदन लिया जाए 8 जून 2020 के लेटर में साफ तौर से लिखा गया था कि सभी अभ्यर्थियों से आवेदन लिया जा सकता है वकील रितिका रानी दीनू कुमार और ऋतुराज इन तीन वकीलों ने पटना हाई कोर्ट में सीटीईटी अभ्यर्थियों का पक्ष रखा और आज यह बड़ा लेटर जारी हुआ जिसमें अभ्यर्थियों को मौका देने की बात लिखी गई है पूरे बिहार के 38 जिले के अभ्यर्थी अब जोशी टीईटी दिसंबर हैं अभ्यर्थियों को आवेदन करने का बड़ा मौका मिला है  । इस केस की अगली सुनवाई 4 सितंबर 2020 को होगी इस बीच अभ्यर्थियों को हाई कोर्ट पटना से बड़ी राहत मिलती नजर आ रही है ।

Comments

  1. अरे दोगला सही से पढ़ो|

    ReplyDelete
  2. Abhi kuch clear nahi hai niraj ji to aap kis baat ki khushi mana rahe hai.only focus case par kijiye .Karti hawao ko ab chhodiye

    ReplyDelete
  3. बहुत बढीया 🌼🌼🌼🌼🥀

    ReplyDelete
  4. Kiya Dec ctet wallo ke lets Naya Notifiction Nahi Niklega

    ReplyDelete
  5. क्या dec CTET 2019 को बिहार शिक्षक नियोजन में आवेदन का मौका मिल गया है 🙏🙏 कृपया बतलाइए

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

बिहार शिक्षक बहाली विभाग का बड़ा लेटर I.A फ़ाइल करेगा विभाग सी टीईटी दिसंबर और डीएलएड प्राथमिकता केस में

6 ठे चरण की बहाली हो सकती है रद्द रोस्टर केस का सच देख चौकेंगे आप

हाई कोर्ट से माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक बहाली पर लगी रोक हटी