C TET - 2019 दिसंबर मौके की मांग नगर विकास मंत्री और जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन



शिक्षा सुधार रोजगार के बैनर तले दिसंबर माह के सी टीईटी  उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बिहार शिक्षक बहाली 2019 - 20 में मौके की मांग को लेकर  जिलाधिकारी कार्यालय स्थित धरनास्थल पर धरना दिया अभ्यर्थियों की मुख्य मांग ये है कि बिहार शिक्षक बहाली  दिसंबर माह के सी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मौका दिया जाए इस से पहले 8 जून को अभ्यर्थी जिला अधिकारी से मिल कर ज्ञापन दे चुके है पर अब तक कोई सुध नही ली गयी है   और शिक्षा विभाग ने बिहार शिक्षक बहाली में आवेदन प्रकिर्या सोमवार 15 जून से सुरु करने का फैसला किया है  और इस मे सिर्फ जुलाई 2019 माह के सी टीईटी उत्तीर्ण को ही आवेदन का मौका दिया है । इस मुद्दे को लेकर अभ्यर्थी नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा से भी मिलने पहुँचे और सारी बातों से उनको अवगत कराया साथ मे इस पर पहल करने की मांग की नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने इस पर उचित कार्यवाही का भरोशा दिलाया उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि कल पटना जा रहा हूँ ।  आप की बात उच्च अधिकारियों तक रखी जायेगी । अभ्यर्थी नीरज कुमार का कहना है कि  जब कि शिक्षा विभाग ने इस से पहले जो आदेश पत्र निर्गत किया था उस मे आवेदन की अंतिम तिथी तक अभ्यर्थियों की शैक्षणिक आहर्ता पूरी होने की बात कही थी और हम ने 6 महीना पहले ही सभी आहर्ता पूरी कर ली है तो हमे मौका क्यों नही ? अभ्यर्थियों का ये भी कहना है कि 8 साल बाद बहाली प्रकिर्या सुरु हो रही है  और बहुत से एसे अभ्यर्थी भी है जिन को अगर इस बहाली प्रकिर्या में मौका नही मिला तो इनकी उम्र सीमा समाप्त हो जाएगी  बहाली में भाग लेने को और अगली बहाली चुनाव बाद कब होगी पता नही एसे में अभ्यर्थियों के भविष्य को देखते हुए शिक्षा विभाग दिसंबर माह के सी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी मौका दे सरकार और शिक्षा विभाग इस धरने में मुख्य रूप से ये  अमितोष कुमार , जीतू कुमार , राजेंद्र कुमार , रानी कुमारी , सोनी कुमार , सुनीता कुमारी  और अन्य अभ्यर्थी उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार शिक्षक बहाली विभाग का बड़ा लेटर I.A फ़ाइल करेगा विभाग सी टीईटी दिसंबर और डीएलएड प्राथमिकता केस में

6 ठे चरण की बहाली हो सकती है रद्द रोस्टर केस का सच देख चौकेंगे आप

हाई कोर्ट से माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक बहाली पर लगी रोक हटी