शिक्षा सुधार रोजगार करेगा S TET परीक्षा पर केस परीक्षा रद्द होना तय

पटना S TET 28 जनवरी 2020 को संपन्न हुई । परीक्षा में पूरे बिहार में कदाचार हुआ और हर परीक्षा केंद्र पर कुव्यस्था के कारण अभ्यर्थियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा । कई जिले के अभ्यर्थी परीक्षा में कदाचार के संबंध में ये बता रहे है कि हमारे परीक्षा केंद्र पर परीक्षा सुरु होते ही प्रश्न पत्र और ओ एम आर मिलते ही कुक अभ्यर्थी परीक्षा हॉल से अपना ओ एम आर लेकर चुप चाप बाहर निकल गए और एक घंटे के बाद वापस परीक्षा हॉल में पहुँचे । जब अभ्यर्थियों ने इस का विरोध किया तो थोड़ी देर के लिए हंगामे की स्थिति भी बनी पर अभ्यर्थी ये आरोप लगा रहे  है कि परीक्षा केंद्र से 1 घंटा ओ एम आर और प्रश्न पत्र लेकर बाहर जाना परीक्षा में कदाचार की हद पार जैसी है । आप को बता दे कि S TET में ये नियम था कि परीक्षा खत्म होने तक अभ्यर्थी अपनी जगह से हिलेगे तक नही । इस के अलावा कुछ अभ्यर्थी को स्पेशल कैबिन मिला परीक्षा में ये तस्वीरें भी सोसल मीडिया पर वायरल है । साथ मे कई सेंटर पे तो साफ तौर पे देखा जा सकता है कि अभ्यर्थी परीक्षा में खुलेआम मोबाईल से वीडियो बना रहे है । और परीक्षा हॉल की कदाचार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल भी है । प्रश्न पत्र लेट हर केंद्र पर पहुँचा साथ मे प्रश्न पत्र की सील पहले से खुली हुई थी । इन सब को देखते हुए परीक्षा में धांधली की एक बड़ी तस्वीर बन रही है । आप को ये भी जानना चाहिए कि परीक्षा में फर्जी वीक्षक भी पकड़ा गया है सुपौल में ।एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार के नाम पर भी धोखा दिया गया । कई अभ्यर्थियों का आरोप ये भी है कि एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार के नाम पर मजाक हुआ है जब अभ्यर्थियों को ओ एम आर मिला तो वहाँ जो जानकारी थी वो गलत ही था । अभ्यर्थियों का आरोप है कि एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार हुई पर ओ एम आर में नही एसे में बहुत से अभ्यर्थियों ने जब इस बात की शिकायत वीक्षक से की की हमारे ओ एम आर में गलत जानकारी है हम साइंस के अभ्यर्थी है पर ओ एम आर में कुछ और लिखा है इस पर वीक्षक बोले इस संबंध में हम कुछ नही जानते आप को जो ओ एम आर मिला है उसी पर उत्तर लिखिए । बहुत से अभ्यर्थी ये भी आरोप लगा रहे है कि परीक्षा केंद्र पर हम 9 : 30 में पहुँचे हमे प्रवेश से रोका गया और प्रवेश पत्र पे कही भी रिपोटिंग टाइम का जिक्र ही नही है । सभी अभ्यर्थियों ने एक स्वर में प्रश्न पत्र आउट ऑफ सिलेबस का आरोप लगाया है । बेगूसराय के कुछ अभ्यर्थी का कहना है कि जब हम शिक्षा के सचिव से मिले थे इस संबंध में तो उन्होंने ये कहा था कि 2011 के एस टीईटी के आधार पर ही सिलेबस है पर आरोप ये है कि सिलेबस का कोई पता ही नही था बायोलॉजी के अभ्यर्थी बता रहे थे कि उनको केमिस्ट्री का प्रश्न पूछा गया फिजिक्स के अभ्यर्थी भी आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न की बात कह रहे है । एसे में पूरे बिहार के 38 जिलो के अभ्यर्थी अब शिक्षा सुधार रोजगार के बैनर तले पटना हाई कोर्ट में केस करेगे । 

Comments

  1. Kb case hoga ya paper me hi case ho jayega

    ReplyDelete
  2. Sirf jagane se nahi hoga kuch karo yaar nahi to result aa jayega tab karna

    ReplyDelete
  3. Tum faltu me dimag kharab kar Diya hai SABHI ka stystude ka future Barbad kar raha hai

    ReplyDelete
  4. Students Ko yaha Naukari CHAHIYE AUR tumlog jo court me nautanki banayega wo SABHI students ka lifL barbad karega aur kya guarantee hai ki agle exam me questions out nahin HOGA....

    ReplyDelete
  5. Bilkul cancel hona chahiye. Jald kariye case

    ReplyDelete
  6. Bilkul hona hee chahiye ek dum thug si bna rkhi h sarkar

    ReplyDelete
  7. Jaldi case ho jaye thik rhege 38jila me hona jaruri h sir

    ReplyDelete
  8. इसको दूसरा कोई काम नही है दिन भर यूटुब बनाता फिरता हैं।

    ReplyDelete
  9. इसको दूसरा कोई काम नही है दिन भर यूटुब बनाता फिरता हैं।

    ReplyDelete
  10. Case karoge ya sirf bolte rahoge

    ReplyDelete
  11. Bhai or koi kam ni h paisa kamane k chakkar par gya h

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

बिहार शिक्षक बहाली विभाग का बड़ा लेटर I.A फ़ाइल करेगा विभाग सी टीईटी दिसंबर और डीएलएड प्राथमिकता केस में

6 ठे चरण की बहाली हो सकती है रद्द रोस्टर केस का सच देख चौकेंगे आप

हाई कोर्ट से माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक बहाली पर लगी रोक हटी