S TET 2019 झूठा मैसेज वायरल परीक्षा स्थगन का सावधान अभ्यर्थी


एस टीईटी 2019 परीक्षा 28 जनवरी 2019 को होने वाली है । परीक्षा स्थगन का झूठा मैसेज व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है । इस से पहले ही एसा ही मैसेज बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा और अन्य परीक्षा के संबंध में वायरल हुआ था । मैसेज की पड़ताल शिक्षा सुधार रोजगार द्वारा किया गया तो ये मैसेज फर्जी निकला । पिछले दिनों शिक्षा विभाग के अपर सचिव आर के महाजन ने भी एसे मैसेज फैलाने वालों पर कार्यवाही की बात की थी । अभ्यर्थियों से निवेदन है किसी भी भ्रम भ्रांति में न रहे । परीक्षा अपने निर्धारित समय सारणी से 28 जनवरी को सम्पन होगी ।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

बिहार शिक्षक बहाली विभाग का बड़ा लेटर I.A फ़ाइल करेगा विभाग सी टीईटी दिसंबर और डीएलएड प्राथमिकता केस में

6 ठे चरण की बहाली हो सकती है रद्द रोस्टर केस का सच देख चौकेंगे आप

हाई कोर्ट से माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक बहाली पर लगी रोक हटी