S TET केस की अब होगी सुनवाई पटना हाई कोर्ट में वकीलों की हड़ताल खत्म
कई दिनों से चल रही पटना हाई कोर्ट में वकीलों की हड़ताल अब खत्म हो गई है । अब एस टीईटी 2019 (शारिरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक) उम्र सीमा विवाद केस की सुनवाई अब संभव होगी । साथ में बिहार टीईटी 2017 गलत प्रश्नों के बदले अंक मुद्दे के केस की सुनवाई भी हो पाएगी । नई व्यवस्था के खिलाफ पटना हाईकोर्ट के वकील गुरुवार से हड़ताल पर चले गए थे. हड़ताल पर जाने का निर्णय पटना हाईकोर्ट के तीनों अधिवक्ता संघों ने संयुक्त रूप से लिया था. हाईकोर्ट के तीनों अधिवक्ता संघों द्वारा गुरुवार आपातकालीन बैठक की गई थी. समन्वय ने निर्णय लिया कि मुकदमों की जटिल कार्यसूची में अनेक प्रकार की कठिनाई हो रही है. हर दिन वकीलों को मामले की सुनवाई में माथा-पच्ची करनी पड़ती है. हालांकि, इन बातों को लेकर मुख्य न्यायाधीश को कई बार जानकारी दी गई. बैठक के तुरंत बाद वकीलों ने भोजनावकाश के बाद बैठे जजों की अदालत में काम करने से इनकार कर दिया था. जजों की न्यायकक्ष में घुस कर समन्यवय समिति ने बताया था कि मामले की सुनवाई में उन्हें कितने तरीके की मुसीबत उठानी पड़ रही है.
Comments
Post a Comment