बिहार में शिक्षक बहाली पर रोक लगना तय बड़ी खबर
पटना शिक्षक बहाली पर रोक लग सकती है क्यों कि कई केस अभी भी लंभित है टीईटी संबंधित जिनका फैसला होना अभी बाकी है । बिहार टीईटी 2017 में 40 से भी अधिक गलत प्रश्न पूछे गए थे और 10 से भी अधिक केस अभी पटना हाई कोर्ट में इस सबंध में चल रहे है । इस के अलावा उर्दू बंगला टीईटी 13 का भी मामला फसा पड़ा है क्यों कि सरकार इस मे केंद्र सरकार के आदेश का अभी तक इंतज़ार कर रही है । साथ मे शिक्षा सचिव आर के महाजन का कहना है कि जिन अभ्यर्थियों के टीईटी प्रमाण पत्र की वैधता अवधि समाप्त हो रही है । उनके प्रमाण पत्र के अवधि विस्तार के लिए केंद्र सरकार से आदेश लिया जाएगा । इस के अलावा हाई कोर्ट ने भी ये कहा है कि जैसे ही बहाली प्रकिर्या सुरु होने का नोटिफिकेशन आता है । तुरंत कोर्ट को सूचित करें कर्यवाही होगी । एसे में बहाली अभी किसी भी हालत में सुरु नही होने जा रही है । इस के अलावा नीति आयोग की बैठक में ये फैसला लिया गया है कि बिहार राज्य के शिक्षको के वेतन मान में कटौती की जाएगी क्यों कि केंद्र सरकार के द्वारा ही बिहार के शिक्षको के वेतन की राशि दी जाती है अगर कटौती होती है तो इस का अशर भी बहाली पर पूर्ण रूप से पड़ेगा ।
Comments
Post a Comment