बिहार टीईटी केस 8 जुलाई तक जजमेंट हाई कोर्ट
बिहार टीईटी केस गलत प्रश्नों के बदले अंक मुद्दे पर सुनवाई आज पटना हाई कोर्ट में हुई है । सुनवाई के बाद माननीय जज अनिल कुमार उपाध्याय की बेंच से बात निकल कर आई है कि 8 जुलाई तक जजमेंट आ सकता है गलत प्रश्नों के बदले अंक मुद्दे पर । आज की सुनवाई का मुख्य बिंदु ये रहा कि गलत प्रश्नों के बदले अंक के कुछ केस की सुनवाई अभी बाकी है और कुछ केसों में सुनवाई हो रही गई है । जिन का फैसला रिज़र्व है । एसे में 8 जुलाई से पहले रिज़र्व पड़े केस के फैसले के लिए पहल करने को जज साहब ने कहा है । जज मोहित शाह द्वारा सुनवाई के बाद फैसला रिज़र्व रखा गया है । इस पर जज अनिल कुमार उपाध्याय जी ने कहा कि रिज़र्व केसों में फैसला आने दीजिये उस के बाद उसी आधार पर अन्य केसों की भी सुनवाई होगी । उनका साफ कहना था कि एक तरह के केस में दो फैसले अगर अभी फैसला दिया गया तो हो जाएगा इस लिए 8 जुलाई के दिन सुनवाई में बड़ा फैसला लिया जा सकता है ।
Comments
Post a Comment