बिहार में गर्मी के कारण स्कूलों की छुट्टी 28 जून तक बढ़ाई गई

पटना  गर्मी के मद्देनजर 28 जून 2019 तक सभी स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया गया है। सभी निजी और सरकारी स्कूलों में धारा 144 लागू रहेगी।जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने 28जून तक जिले के 12 वी तक के सभी शिक्षण संस्थानों के लिए धारा 144 लागू की गई है।इस आदेश के अंतर्गत अत्यधिक गर्मी और हिट वेब को देखते हुए +2 तक के सभी सरकारी,निजी विद्यालय और कोचिंग संस्थानों ने 28 जून 2019 तक धारा 144 लगाई गई और उनमें किसी तरह के शिक्षण कार्य बंद रहेंगे। l

Comments

Popular posts from this blog

बिहार शिक्षक बहाली विभाग का बड़ा लेटर I.A फ़ाइल करेगा विभाग सी टीईटी दिसंबर और डीएलएड प्राथमिकता केस में

6 ठे चरण की बहाली हो सकती है रद्द रोस्टर केस का सच देख चौकेंगे आप

हाई कोर्ट से माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक बहाली पर लगी रोक हटी