Posts

Showing posts from June, 2022

7 वे चरण शिक्षक बहाली मे 60% से 70% मेधा वाले सावधान आपके साथ हो रहा ये खेल

Image
7 वे चरण की बहाली  मे 60% से 70% मेधा वाले अभ्यर्थियों की बहाली  सुनिश्चित हो इसके लिए शिक्षा सुधार  उठा रहा कदम क्या आप इस निचे लिखें लेख से सहमत है  :- (i). प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक बहाली एक साथ होनी चाहिए ! (ii). 6 ठे  चरण मे पद नियुक्त अभ्यर्थियों को सामान पद पर 7 वे चरण मे नियुक्ति पर रोक लगे !   आप समझें की वर्तमान मे कुछ अभ्यर्थी उन्माद मे आकर ये मांग कर रहे है की जल्द से जल्द प्राथमिक की बहाली का विज्ञापन जारी हो ये आतुर अभ्यर्थी ये नही समझ रहे की बिना ठोस रणनीति के विज्ञापन जारी भी करवा लिया गया तो 80% अभ्यर्थी उचित आहरता रहते हुए भी इस बहाली मे पद नियुक्त नहीं हो पाएंगे अभी वर्तमान मे 6 ठे  चरण के पहले से पद नियुक्ति अभ्यर्थी अगर पुनः आवेदन करते है तो लगभग 40% सीट पर उनका कब्ज़ा  होगा क्यों की 6 ठे चरण मे डोमिसाईल ना रहने के कारण अभ्यर्थी दूर दराज के क्षेत्र मे नियुक्ति प्राप्त किये है वो अगर रोक नही लगी तो आवेदन करेंगे ही                    दूसरी बात STET जो पास है वही CTET और BTET भी ...

6 ठे चरण की बहाली हो सकती है रद्द रोस्टर केस का सच देख चौकेंगे आप

Image
सरकार में नीचे से लेकर ऊपर तक सभी मानते हैं कि 6th phase में 100 प्वाइंट आरक्षण रोस्टर का सही ढंग से पालन नहीं किया गया। लेकिन मुंह कोई नहीं खोलना चाहता। यही कारण है कि आज रोस्टर मामले में सरकार घिर गई है। सरकार के वकील एजी ने छोटा जिला शिवहर का उदाहरण देते हुए कहा कि शिवहर जिला में पालन हुआ जैसे ही जज साहब ने कहा दिखाइए तो उन्होंने कहा मुझे वक्त दीजिए इस पर जज साहब ने कहा मुझे 38 जिला के आरक्षण रोस्टर का पालन का प्रमाण काउंटर फाइल में अगले 5 जुलाई को प्रस्तुत कीजिए। सरकार भली-भांति जान रही है कि उन्होंने आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया है  रोस्टर में बड़े पैमाने पर सीटों का हेरा फेरी हुआ है। इस बहाली में बहुत बड़ा भूचाल आ जाएगा बस कुछ दिन में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। लगभग 80 परसेंट बहाली रद्द होने के कगार पर पहुंच चुकी है। ये हम नहीं कह रहे हैं रोस्टर केस प्रमाण दे रहा है। रोस्टर केस में बहुत सारी विसंगतियां परिलक्षित हो चुकी है।  1. दरभंगा में 2019 तक का रिक्ति बाकी जिले में क्यों नहीं?  2.लगभग सभी सीट महिलाओं में पुरुष वर्ग में सीट शून्य?  3.अधिकांश जिला में BC की ...

बिहार शिक्षक बहाली रोस्टर केस मे हाई कोर्ट पटना मे बड़ी सुनवाई क्या हुआ सुनवाई मे जाने

Image
 पटना हाई कोर्ट से आ रही है बड़ी खबर रोस्टर केस CWJC 5760/22 मे बड़ी सुनवाई हाई कोर्ट ने पूछा क्यों 100 पॉइंट रोस्टर का पालन नही हुआ 6 चरण शिक्षक बहाली  मे ? सरकार के वकील का अटपटा जवाब की शिवहार मे रोस्टर का पालन किया गया है ! हाई कोर्ट ने पूछा अगर पालन हुआ है तो शिवहर जिला का रोस्टर दिखाए  पूछा कहा है शिवहर जिले का रोस्टर सरकारी  वकील के पास जवाब नही था क्यों की शिवहर का रोस्टर फ़ाइल मे था ही नही एसे मे हाई कोर्ट ने तल्ख़ टिप्पणी करते हुए पूछा की अब एक जिला नही पुरे बिहार का रोस्टर हाई कोर्ट मे पेस कीजिये और कब तक आप पेस करेंगे समय आप ही बताइये...क्यों की मामला बहुत गंभीर  है अनियमित नज़र आ रही है सरकारी वकील ने 5 जुलाई 22 तक का समय दिया की 5 जुलाई तक हम पुरे बिहार का रोस्टर पेस करेंगे एसे मे पूर्णिया समेत बिहार के लगभग सभी जिलों मे रोस्टर मे अनियमित की खबर है  | अब देखना ये है की 5 जुलाई को ज़ब 38 जिलों का रोस्टर हाई कोर्ट मे पेस होता है तो क्या फैसला आता है । बड़ी बात ये है की रोस्टर केस मे बिहार के 38 जिलों के रोस्टर पर सवाल उठाये गए है सबूत के साथ एसे मे 6 ठ...