बिहार शिक्षक बहाली रोस्टर केस मे हाई कोर्ट पटना मे बड़ी सुनवाई क्या हुआ सुनवाई मे जाने





 पटना हाई कोर्ट से आ रही है बड़ी खबर रोस्टर केस CWJC 5760/22 मे बड़ी सुनवाई हाई कोर्ट ने पूछा क्यों 100 पॉइंट रोस्टर का पालन नही हुआ 6 चरण शिक्षक बहाली  मे ? सरकार के वकील का अटपटा जवाब की शिवहार मे रोस्टर का पालन किया गया है ! हाई कोर्ट ने पूछा अगर पालन हुआ है तो शिवहर जिला का रोस्टर दिखाए  पूछा कहा है शिवहर जिले का रोस्टर सरकारी  वकील के पास जवाब नही था क्यों की शिवहर का रोस्टर फ़ाइल मे था ही नही एसे मे हाई कोर्ट ने तल्ख़ टिप्पणी करते हुए पूछा की अब एक जिला नही पुरे बिहार का रोस्टर हाई कोर्ट मे पेस कीजिये और कब तक आप पेस करेंगे समय आप ही बताइये...क्यों की मामला बहुत गंभीर  है अनियमित नज़र आ रही है सरकारी वकील ने 5 जुलाई 22 तक का समय दिया की 5 जुलाई तक हम पुरे बिहार का रोस्टर पेस करेंगे एसे मे पूर्णिया समेत बिहार के लगभग सभी जिलों मे रोस्टर मे अनियमित की खबर है  | अब देखना ये है की 5 जुलाई को ज़ब 38 जिलों का रोस्टर हाई कोर्ट मे पेस होता है तो क्या फैसला आता है । बड़ी बात ये है की रोस्टर केस मे बिहार के 38 जिलों के रोस्टर पर सवाल उठाये गए है सबूत के साथ एसे मे 6 ठे  चरण की बहाली ध्वस्त होती नज़र आ रही है ।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार शिक्षक बहाली विभाग का बड़ा लेटर I.A फ़ाइल करेगा विभाग सी टीईटी दिसंबर और डीएलएड प्राथमिकता केस में

6 ठे चरण की बहाली हो सकती है रद्द रोस्टर केस का सच देख चौकेंगे आप

हाई कोर्ट से माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक बहाली पर लगी रोक हटी