7 वे चरण शिक्षक बहाली मे 60% से 70% मेधा वाले सावधान आपके साथ हो रहा ये खेल


7 वे चरण की बहाली  मे 60% से 70% मेधा वाले अभ्यर्थियों की बहाली  सुनिश्चित हो इसके लिए शिक्षा सुधार  उठा रहा कदम क्या आप इस निचे लिखें लेख से सहमत है  :-


(i). प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक बहाली एक साथ होनी चाहिए !


(ii). 6 ठे  चरण मे पद नियुक्त अभ्यर्थियों को सामान पद पर 7 वे चरण मे नियुक्ति पर रोक लगे !


  आप समझें की वर्तमान मे कुछ अभ्यर्थी उन्माद मे आकर ये मांग कर रहे है की जल्द से जल्द प्राथमिक की बहाली का विज्ञापन जारी हो ये आतुर अभ्यर्थी ये नही समझ रहे की बिना ठोस रणनीति के विज्ञापन जारी भी करवा लिया गया तो 80% अभ्यर्थी उचित आहरता रहते हुए भी इस बहाली मे पद नियुक्त नहीं हो पाएंगे


अभी वर्तमान मे 6 ठे  चरण के पहले से पद नियुक्ति अभ्यर्थी अगर पुनः आवेदन करते है तो लगभग 40% सीट पर उनका कब्ज़ा  होगा क्यों की 6 ठे चरण मे डोमिसाईल ना रहने के कारण अभ्यर्थी दूर दराज के क्षेत्र मे नियुक्ति प्राप्त किये है वो अगर रोक नही लगी तो आवेदन करेंगे ही

                   दूसरी बात STET जो पास है वही CTET और BTET भी पास है एसे मे समझें की अगर प्राथमिक की बहाली  पहले आती है तो 40% सीट पर एसे अभ्यर्थियों का कब्ज़ा होगा जो अगर STET की 7 वे चरण  की बहाली  साथ मे होती तो वो माध्यमिक और उच्च माध्यमिक मे बहाल होते ना की प्राथमिक मे


आप समझें  की 40% 6 ठे  चरण वाले + 40%  STET वाले कुल 80% सीट एसे ही खत्म अब बचा 20% तो जिनकी मेधा 70 से ऊपर है अभी वो उस सीट पर कब्ज़ा कर लेगे  आप जो सही अभ्यर्थी है जिनकी मेधा 60%,65% और 70% बन रही है वो मुँह ताकते रह जायेगे


जागो अभ्यर्थियों जागो शिक्षा सुधार की इस मुहीम से जुड़ो नही तो पटा चलेगा सीट रहते तुम्हारी बहाली नही हुई ! कुछ चंदा चोरो के चक्कर मे पर के अपनी जिंदगी बर्बाद मत करो !

नीरज

शिक्षा सुधार

Comments

Popular posts from this blog

हाई कोर्ट से माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक बहाली पर लगी रोक हटी

बिहार शिक्षक बहाली विभाग का बड़ा लेटर I.A फ़ाइल करेगा विभाग सी टीईटी दिसंबर और डीएलएड प्राथमिकता केस में

बिहार सरकार ने उर्दू बंगला टीईटी पीड़ित अभ्यार्थीओ को दी 5% की छूट, केंद्र से मांगी अनुमति शिक्षा सुधार रोजगार और उर्दू टीईटी पीड़ितों की बड़ी जीत रिजल्ट कैसे जारी होगा देखे नीरज