Posts

Showing posts from June, 2019

बिहार में शिक्षक बहाली पर रोक लगना तय बड़ी खबर

Image
पटना  शिक्षक बहाली पर  रोक लग सकती है क्यों कि कई केस अभी भी लंभित है टीईटी संबंधित जिनका फैसला होना अभी बाकी है । बिहार टीईटी 2017 में 40 से भी अधिक गलत प्रश्न पूछे गए थे और 10 से भी अधिक केस अभी पटना हाई कोर्ट में इस सबंध में  चल रहे है । इस के अलावा उर्दू बंगला टीईटी 13 का भी मामला फसा पड़ा है  क्यों कि सरकार इस मे केंद्र सरकार के आदेश का अभी तक इंतज़ार कर रही है । साथ मे शिक्षा सचिव आर के महाजन का कहना है कि जिन अभ्यर्थियों के टीईटी प्रमाण पत्र की वैधता अवधि समाप्त हो रही है । उनके प्रमाण पत्र के अवधि विस्तार के लिए केंद्र सरकार से आदेश लिया जाएगा । इस के अलावा हाई कोर्ट ने भी ये कहा है कि जैसे ही बहाली प्रकिर्या सुरु होने का नोटिफिकेशन आता है । तुरंत कोर्ट को सूचित करें कर्यवाही होगी । एसे में बहाली अभी किसी भी हालत में सुरु नही होने जा रही है । इस के अलावा नीति आयोग की बैठक में ये फैसला लिया गया है कि बिहार राज्य के शिक्षको के वेतन मान में कटौती की जाएगी क्यों कि केंद्र सरकार के द्वारा ही बिहार के शिक्षको के वेतन की राशि दी जाती है अगर कटौती होती है तो इस का ...

बिहार में गर्मी के कारण स्कूलों की छुट्टी 28 जून तक बढ़ाई गई

पटना  गर्मी के मद्देनजर 28 जून 2019 तक सभी स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया गया है। सभी निजी और सरकारी स्कूलों में धारा 144 लागू रहेगी।जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने 28जून तक जिले के 12 वी तक के सभी शिक्षण संस्थानों के लिए धारा 144 लागू की गई है।इस आदेश के अंतर्गत अत्यधिक गर्मी और हिट वेब को देखते हुए +2 तक के सभी सरकारी,निजी विद्यालय और कोचिंग संस्थानों ने 28 जून 2019 तक धारा 144 लगाई गई और उनमें किसी तरह के शिक्षण कार्य बंद रहेंगे। l

बिहार टीईटी केस 8 जुलाई तक जजमेंट हाई कोर्ट

Image
बिहार टीईटी केस गलत प्रश्नों के बदले अंक मुद्दे पर सुनवाई आज पटना हाई कोर्ट में हुई है । सुनवाई के बाद माननीय जज अनिल कुमार उपाध्याय की बेंच से बात निकल कर आई है कि 8 जुलाई तक जजमेंट आ सकता है गलत प्रश्नों के बदले अंक मुद्दे पर । आज की सुनवाई का मुख्य बिंदु ये  रहा कि गलत प्रश्नों के बदले अंक के कुछ केस की सुनवाई अभी बाकी है और कुछ केसों में सुनवाई हो रही गई है । जिन का फैसला रिज़र्व है । एसे में 8 जुलाई से पहले रिज़र्व पड़े केस के फैसले के लिए पहल करने को जज साहब ने कहा है । जज मोहित शाह द्वारा सुनवाई के बाद फैसला रिज़र्व रखा गया है । इस पर जज अनिल कुमार उपाध्याय जी ने कहा कि रिज़र्व केसों में फैसला आने दीजिये उस के बाद उसी आधार पर अन्य केसों की भी सुनवाई होगी । उनका साफ कहना था कि एक तरह के केस में दो फैसले अगर अभी फैसला दिया गया तो हो जाएगा इस लिए 8 जुलाई के दिन सुनवाई में बड़ा फैसला लिया जा सकता है ।