जल्द बिहार में STET 2021 की संभावना 2019 S TET रद्द होने की संभावना हाई कोर्ट आर्डर

 एस टीईटी पुनः परीक्षा पर सवाल हाई कोर्ट ने 106 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर मांगा जवाब


पटना हाई कोर्ट में एक बड़े केस की सुनवाई में BSEB पटना द्वारा एस टीईटी पुनः परीक्षा में गया के जिला स्कूल में  106 अभ्यर्थियों का पुनः परीक्षा में शामिल न करने के विरोध में किये केस में बड़ी सुनवाई हुई 28 जनवरी 20 को हुए एस टीईटी परीक्षा में कदाचार और कुव्यवस्था को लेकर बड़ा हंगामा हुआ हंगामे के बाद छापड़ा जिला स्कूल के सेंटर की परीक्षा की परीक्षा को तत्काल रद्द कर दिया गया था और 106 अभ्यर्थियों पर FIR कर के उनको परीक्षा से निष्कासित कर दिया था और भविष्य में भी एस टीईटी परीक्षा में शामिल नही करने की बात की थी । इस के बाद एस टीईटी पुनः परीक्षा में अभ्यर्थियों को शामिल नही किया अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी नही किया गया था । इस मुद्दे पर अभ्यर्थियों   द्वारा पटना हाई कोर्ट में बड़ा केस CWJC 7793/20 किया गया  इस केस की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट पटना ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सवाल पूछा है कि जब BSEB द्वारा पूरी परीक्षा रद्द की गई है । कदाचार कुव्यवस्था और ऑउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पत्र मुद्दे पर जब परीक्षा रद्द की गई है तो  पुनः परीक्षा में इन अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी क्यों नही किया गया । हाई कोर्ट ने इस मुद्दे पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से 21 जनवरी 2021 तक इस मुद्दे पर जवाब मांगा है ।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार शिक्षक बहाली विभाग का बड़ा लेटर I.A फ़ाइल करेगा विभाग सी टीईटी दिसंबर और डीएलएड प्राथमिकता केस में

6 ठे चरण की बहाली हो सकती है रद्द रोस्टर केस का सच देख चौकेंगे आप

हाई कोर्ट से माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक बहाली पर लगी रोक हटी