S TET रिजल्ट केस हाई कोर्ट पटना का बड़ा फैसला होगी परीक्षा रिजल्ट केस रद्द हुआ
हाई कोर्ट पटना के ऐतिहासिक फैसला एस टीईटी केस के संबंध में दिया बड़ा फैसला परीक्षा रद्द ही रहेगी रिजल्ट केस ख़ारिज हाई कोर्ट पटना द्वारा कहा गया कि इस मैटर में जुडिशल रिव्यू नहीं कर सकते और शिक्षा विभाग के भी कुछ अपने अधिकार होते है । जिस कारण से रिजल्ट केस रद्द हुआ अब होगी परीक्षा 9 सितंबर 20 से परीक्षा के संबंध में अभ्यर्थियों में संसय है कि महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 300 से 500 किलोमीटर दूर सेंटर दिया गया है । साथ मे परीक्षा का कोई सिलेबस भी नही है । जब कि नीरज कुमार द्वारा किये केस CWJC 5650 में ये आर्डर है कि सिलेबस के साथ कोरोना प्रकोप थमते ही परीक्षा ली जाए पर BSEB की अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नही करना कई सवाल खड़े करता है । ज्ञात हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा रद्द संबंधित जो लेटर जारी किया गया था उस मे भी इस बात का जिक्र है की सिलेबस के कारण परीक्षा रद्द की गई है । (नीरज)
Comments
Post a Comment