S TET परीक्षा रद्द होना तय हाई कोर्ट में केस शिक्षा सुधार रोजगार द्वारा



28 जनवरी की S TET परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने BSEB का घेराव किया और मांग की परीक्षा रद्द करने की शिक्षा सुधार रोजगार के बैनर तले अभ्यर्थी BSEB बोर्ड पहुँचे जम कर आंदोलन किया परीक्षा रद्द करने को । आंदोलन की अध्यक्षता शिक्षा सुधार रोजगार के नीरज कुमार ने की । आंदोलन इतना जबरदस्त था कि BSEB बोर्ड को पुलिस बल के स्पेशल टुकड़ी को बुलाना पड़ा और अभ्यर्थी बोर्ड के सामने उग्र प्रदर्शन कर अधिकारियों को बाहर बुलाने की मांग कर रहे थे अधिकारी डर से BSEB कार्यालय में ही दुबके रहे और किसी भी अधिकारी की हिम्मत नही हो रही थी कुछ भी बोलने की अभ्यर्थी नारा लगा रहे थे आनंद किशोर बाहर निकलो । एसे में पूरा दिन हंगामें की भेंट चढ़ा और अभ्यर्थी हिलने को तैयार नही थे । बोर्ड के उच्च अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को समझाने की बहुत कोसिस की संध्या में तक आंदोलन जारी रहा । बोर्ड की तरफ से आश्वाशन ही मिलता रहा पर अब अभ्यर्थी इस संबंध में पटना हाई कोर्ट में केस करने जा रहे है ।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार शिक्षक बहाली विभाग का बड़ा लेटर I.A फ़ाइल करेगा विभाग सी टीईटी दिसंबर और डीएलएड प्राथमिकता केस में

6 ठे चरण की बहाली हो सकती है रद्द रोस्टर केस का सच देख चौकेंगे आप

हाई कोर्ट से माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक बहाली पर लगी रोक हटी