शिक्षा सुधार रोजगार करेगा S TET परीक्षा पर केस परीक्षा रद्द होना तय
पटना S TET 28 जनवरी 2020 को संपन्न हुई । परीक्षा में पूरे बिहार में कदाचार हुआ और हर परीक्षा केंद्र पर कुव्यस्था के कारण अभ्यर्थियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा । कई जिले के अभ्यर्थी परीक्षा में कदाचार के संबंध में ये बता रहे है कि हमारे परीक्षा केंद्र पर परीक्षा सुरु होते ही प्रश्न पत्र और ओ एम आर मिलते ही कुक अभ्यर्थी परीक्षा हॉल से अपना ओ एम आर लेकर चुप चाप बाहर निकल गए और एक घंटे के बाद वापस परीक्षा हॉल में पहुँचे । जब अभ्यर्थियों ने इस का विरोध किया तो थोड़ी देर के लिए हंगामे की स्थिति भी बनी पर अभ्यर्थी ये आरोप लगा रहे है कि परीक्षा केंद्र से 1 घंटा ओ एम आर और प्रश्न पत्र लेकर बाहर जाना परीक्षा में कदाचार की हद पार जैसी है । आप को बता दे कि S TET में ये नियम था कि परीक्षा खत्म होने तक अभ्यर्थी अपनी जगह से हिलेगे तक नही । इस के अलावा कुछ अभ्यर्थी को स्पेशल कैबिन मिला परीक्षा में ये तस्वीरें भी सोसल मीडिया पर वायरल है । साथ मे कई सेंटर पे तो साफ तौर पे देखा जा सकता है कि अभ्यर्थी परीक्षा में खुलेआम मोबाईल से वीडियो बना रहे है । और परीक्षा हॉल की कदाचार की तस्वीर सोशल मीडि...