Posts

Showing posts from February, 2020

शिक्षा सुधार रोजगार करेगा S TET परीक्षा पर केस परीक्षा रद्द होना तय

पटना S TET 28 जनवरी 2020 को संपन्न हुई । परीक्षा में पूरे बिहार में कदाचार हुआ और हर परीक्षा केंद्र पर कुव्यस्था के कारण अभ्यर्थियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा । कई जिले के अभ्यर्थी परीक्षा में कदाचार के संबंध में ये बता रहे है कि हमारे परीक्षा केंद्र पर परीक्षा सुरु होते ही प्रश्न पत्र और ओ एम आर मिलते ही कुक अभ्यर्थी परीक्षा हॉल से अपना ओ एम आर लेकर चुप चाप बाहर निकल गए और एक घंटे के बाद वापस परीक्षा हॉल में पहुँचे । जब अभ्यर्थियों ने इस का विरोध किया तो थोड़ी देर के लिए हंगामे की स्थिति भी बनी पर अभ्यर्थी ये आरोप लगा रहे  है कि परीक्षा केंद्र से 1 घंटा ओ एम आर और प्रश्न पत्र लेकर बाहर जाना परीक्षा में कदाचार की हद पार जैसी है । आप को बता दे कि S TET में ये नियम था कि परीक्षा खत्म होने तक अभ्यर्थी अपनी जगह से हिलेगे तक नही । इस के अलावा कुछ अभ्यर्थी को स्पेशल कैबिन मिला परीक्षा में ये तस्वीरें भी सोसल मीडिया पर वायरल है । साथ मे कई सेंटर पे तो साफ तौर पे देखा जा सकता है कि अभ्यर्थी परीक्षा में खुलेआम मोबाईल से वीडियो बना रहे है । और परीक्षा हॉल की कदाचार की तस्वीर सोशल मीडि...

STET की परीक्षा ली फर्जी केन्द्राधीक्षक ने, पोल खुली शिक्षा सुधार रोजगार का केस हुआ मजबूत

सुपौल:सुपौल एनएनएस महिला महाविद्यालय परीक्षा केंन्द्र पर  28 जनवरी को बिना बोर्ड औऱ जिला प्रशासन की अनुमति के एसटीईटी की परीक्षा एक फर्जी केंन्द्राधीक्षक द्वारा लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है। एसटीईटी की परीक्षा संपन्न कराने में लगे जिला प्रशासन के मजिस्ट्रेट ,शिक्षा विभाग और बिहार बोर्ड से आये पर्यवेक्षक  को भी इस बात की  भनक नही लग सकी कि जिस व्यक्ति ने पूरी परीक्षा प्रक्रिया को संपन्न कराया  वो बिहार बोर्ड द्वारा नियुक्त असली केंन्द्राधीक्षक नही है। कोषागार से दंडाधिकारी ने प्रश्न पत्र और ओएमआर सीट प्राप्त कर जिसके हाथों में  सौंपा  वो असली केंन्द्राधीक्षक नही है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब परीक्षा के दिन देर रात तक जिला प्रशासन के पास परीक्षा की खैरियत रिपोर्ट नही पहुंची। अब इस मामले को लेकर  परीक्षा रद्द करने औऱ दोषी पर कार्रवाई की भी मांग उठने लगी है। सुपौल एसएनएस महिला महाविद्यालय में परीक्षा केन्द्र कोड संख्या 6202 पर  28 जनवरी को हुए शिक्षक पात्रता परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी सामने आई ...

S TET परीक्षा रद्द होना तय हाई कोर्ट में केस शिक्षा सुधार रोजगार द्वारा

Image
28 जनवरी की S TET परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने BSEB का घेराव किया और मांग की परीक्षा रद्द करने की शिक्षा सुधार रोजगार के बैनर तले अभ्यर्थी BSEB बोर्ड पहुँचे जम कर आंदोलन किया परीक्षा रद्द करने को । आंदोलन की अध्यक्षता शिक्षा सुधार रोजगार के नीरज कुमार ने की । आंदोलन इतना जबरदस्त था कि BSEB बोर्ड को पुलिस बल के स्पेशल टुकड़ी को बुलाना पड़ा और अभ्यर्थी बोर्ड के सामने उग्र प्रदर्शन कर अधिकारियों को बाहर बुलाने की मांग कर रहे थे अधिकारी डर से BSEB कार्यालय में ही दुबके रहे और किसी भी अधिकारी की हिम्मत नही हो रही थी कुछ भी बोलने की अभ्यर्थी नारा लगा रहे थे आनंद किशोर बाहर निकलो । एसे में पूरा दिन हंगामें की भेंट चढ़ा और अभ्यर्थी हिलने को तैयार नही थे । बोर्ड के उच्च अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को समझाने की बहुत कोसिस की संध्या में तक आंदोलन जारी रहा । बोर्ड की तरफ से आश्वाशन ही मिलता रहा पर अब अभ्यर्थी इस संबंध में पटना हाई कोर्ट में केस करने जा रहे है ।