NIOS डीएलएड केस जजमेंट हाई कोर्ट के वेबसाइट पर उपलोड C TET 2019 अभ्यर्थियों को बिहार शिक्षक बहाली में मौका

NIOS डीएलएड केस फैसले का जजमेंट हाई कोर्ट के वेबसाइट पर उपलोड हुआ । बिहार शिक्षक बहाली में मौका मिलना तय । जजमेंट में साफ लिखा है कि सभी को बिहार शिक्षक बहाली में आवेदन करने को मौका मिलेगा और आवेदन के लिए 30 दिनों का समय भी अभ्यर्थियों को देने की बात है । एसे में जजमेंट शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को जजमेंट की कॉपी NIOS डीएलएड अभ्यर्थियों द्वारा सौपी गयी है । अब आखरी निर्णय शिक्षा विभाग को लेना है कि इस मुद्दे पर क्या निर्णय लेती है । बहाली प्रकिरिया अगर फिर से सुरु होती है तो दिसंबर 2019 माह के सी टीईटी पास अभ्यर्थियों को भी ये बड़ा मौका मिलेगा की वो शिक्षक बहाली में भाग ले सके । अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि पप्पू यादव से हम ने इस मुद्दे पर बात चीत की और उनका साफ कहना है कि मौका सभी को मिलेगा और जल्द बहाली सुरु करवाने के लिए शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है इस संबंध में । 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

बिहार शिक्षक बहाली विभाग का बड़ा लेटर I.A फ़ाइल करेगा विभाग सी टीईटी दिसंबर और डीएलएड प्राथमिकता केस में

6 ठे चरण की बहाली हो सकती है रद्द रोस्टर केस का सच देख चौकेंगे आप

हाई कोर्ट से माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक बहाली पर लगी रोक हटी