सीएम आवास पर दिसंबर 2019 सी टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज बहाली की कर रहे थे मांग ।
शिक्षा सुधार रोजगार के बैनर तले अभ्यर्थी पहुँचे सी एम आवास सी टीईटी 2019 दिसंबर पास है अभ्यर्थी बिहार शिक्षक बहाली में मौके की मांग अभी शिक्षा विभाग जो शेड्यूल निकली है उस मे सिर्फ जुलाई 2019 के अभ्यर्थियों को ही मौका देने की बात कह रही है अभ्यर्थियों को कहना है कि जब हम ने आहर्ता पूर्ण कर ली है तो हमे भी मौका मिलना चाहिए । आप को बता दे कि शिक्षा के निदेशक का कहना है कि हमारे ऊपर भी लोग है अगर सरकार की मर्जी होगी तो मौका जरूर मिलेगा । एसे में अभ्यर्थियों ने सी एम नीतीश कुमार से मिल कर अपनी मांग रखने की मंसा जाहिर की और इस लिए अभ्यर्थी एक नए मार्ग स्थिति मुख्यमंत्री आवास पहुँचे थे । अभ्यर्थी शांति पूर्ण ढंग से अपनी बात रखना चाहते थे इसी बीच उन पर लाठी चार्ज हो गया जिस में 3 महिला और 4 से 5 पुरुष घायल हुए है । अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक शिक्षक बहाली में सरकार सी टीईटी अभ्यर्थियों को मौका नही देती आंदोलन जारी रहेगा क्यों कि 7 से 8 साल बाद नियोजन प्रकिर्या सुरु हो रही है और अगला नियोजन अगर इतने ही साल बाद सुरु हुआ तो अभ्यर्थियों की उम्र सीमा खत्म हो जाएगी और वो...