Posts

Showing posts from November, 2020

BSEB पटना द्वारा आयोजित एस टीईटी 2019 पुनः परीक्षा के रिजल्ट प्रकाशन पर हाई कोर्ट से रोक

 एस टीईटी 20 रिजल्ट पर 15 दिसंबर तक रोक हाई कोर्ट से वीडियो देखें :- https://youtu.be/slEYoncy2KQ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित एस टीईटी परीक्षा रिजल्ट एक बार फिर विवादों में पटना हाई कोर्ट में एक केस की सुनवाई के बाद रिजल्ट प्रकाशन पर रोक लगाने का आदेश दिया है । 26 नवंबर 20 को आदित्य प्रकाश द्वारा दायर केस की सुनवाई जस्टिस अमानुल्लाह की बेंच में हुई । सिलेबस मुद्दे पर  आदित्य प्रकाश द्वारा केस पटना हाई कोर्ट में दाखिल की गई थी ।  अभ्यर्थियों का आरोप है कि BSEB पटना द्वारा आयोजित एस टीईटी परीक्षा बिना सिलेबस के हुई है ज्ञात हो कि शिक्षा सुधार रोजगार द्वारा कदाचार कुव्यवस्था और सिलेबस मुद्दे को लेकर इस से पहले रिजल्ट पर केस हुआ था जिस के बाद BSEB द्वारा कोर्ट केस के बाद पहले परीक्षा रद्द की इस के बाद पुनः परीक्षा का आयोजन 9/09/20 से 21/09/20 तक कोरोना काल मे परीक्षा का आयोजन किया गया था । पुनः परीक्षा सुरु से ही विवादों में है कोरोना काल मे अभ्यर्थियों का सेंटर 300 से 500 किलोमीटर दूर दिया गया । ऑफ लाइन परीक्षा को ऑनलाइन करवाया गया पर सिलेबस मुद्दे के कार...